Thursday, August 31, 2017

दस्तक

आज दिल फिर धक धक कर रहा है
उस काले दिन की याद ताजा़ कर रहा
जब दऱवाजे़ की एक दस्तक में
जीवन का सूरज डूबा था
मुसकराने का हर मकसद टूटा था

एक स़दूक में भरा पूरा आंसमान था
वो टूटा फोटो फ्रेम
फटी जेब वाली पतलून
सीने पर लाल दाग वाली बुर्शट
तिरंगे में आँख मूंदे लिपटी उसकी टूटी ज़िदंगी
लौट आई थी उसके पास हमेशा के लिए
सूनी रातों को और सूना कर गई
रंगीन ख्वाबों को बदरंग कर गई थी


वो वतन की मिट्टी माथे से लगा
ढेंरों आँसू दिल में बसा
उस तमगे को सीने से लगा
जीने का मकसद ढूँढ रही थी

फक्र से अपने लाल को भेजा था फिर
उसी मिट्टी का कर्जं उतारने अभी कुछ दिन पहले


आज दिल फिर धडक रहा जो़र से
बेवक्त दरवाजे़ पर फिर दस्तक हुई है
उफ्फ... फिर दस्तक हुई है.....।

~31/08/2017~

©Copyright Deeप्ती

Friday, August 18, 2017

माँ सुन लो पुकार मेरी



माँ ये क्या हो रहा है
मेरे सारे दोस्त
जो सिर्फ हसंना या रोना जानते थे

कहाँ गुम हो गये हैं
एक के बाद एक
मासूम किलकारियाँ
किन अंधेरों में खोती जा रही हैं
क्या कसूर हे उनका
कितनी खुशियाँ लाए थे
कितने घर के दीपक जलाऐ थे
वो सारे दीपक क्युँ बुझ गये
क्युँ सारे पालने सूख गए

साँस भी क्या इन दरिंदो से पूछ कर लें
क्युं ये हिसाब रख रहे हमारी साँसों का
क्युँ दम घुट रहा बेज़ुबानो का

कोइ तो बचा लो मुझे
माँ तुमहीं आ जाओ
अपनी गोद में छुपा लो
मैं भी जीना चहाता हूं
इंद्रधनुशी सपने देखना चहाता हूं
इतनी जलदी अंधेरों के हवाले मत करो
उन सफेदपोशो का क्या
नोटों की गढ्ढी का परदा डाल आऐंगें
हमारी गुमसुम आवाज़ को दफना देंगें
अपना दोश किसी और के नाम मण
फिर ऐशो अराम से जीते रहेगें
हमें कौन बचाऐगा...... माँ।


-16/08/2017-

#GorakhpurTragedy



©Copyright Deeप्ती